सल्ट 25 नवंबर। नशाखोरों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है, इसी कड़ी में गुरुवार को सल्ट पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सघन चैकिंग के दौरान झिमार रोड पर चार युवकों के पास से 3.38 लाख का गांजा, बरामद किया है। चारों युवक बलजिंदर सिंह, शिवम कश्यप, जगदीश सिंह व कपिल कुमार अपनी मोटरसाइकलों – UK-18 K 5118 व UK 18 E-3528 में 22.577 किलोग्राम गांजा ले जाते हुए पकडे गए , पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया है । पुलिस ने गांजा ले जाने में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकलों -को भी सीज कर लिया है।
गौरतलब है कि बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में समस्त थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु को सख्त निर्देश दिये गये है।
गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि अभियुक्तों ने आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा किया जिसके बाद वे इसे तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे , चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था। गिरफ्तार चारो युवक उधमसिंहनगर निवासी हैं। बलजिंदर सिंह(18 ) वर्ष पुत्र जसवंत सिंह निवासी भोगपुर राम तीरथ नगर गुरुद्वारा नंबर 1 थाना जसपुर, जनपद उधमसिंहनगर ,शिवम कश्यप (18 ) पुत्र रिंकू कश्यप, निवासी ग्राम कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर, जगदीश सिंह( 27 ) पुत्र शमशेर सिंह, निवासी ग्राम कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर व कपिल कुमार (18 ) वर्ष पुत्र प्रीतम कुमार निवासी एस्कार्ट फाँर्म कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, थाना सल्ट, कांस्टेबल संजू कुमार,गुरमेज सिंह,कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, एसओजी/एएनटीएफ व कांस्टेबल मनमोहन सिंह एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा शामिल थे।