नैनीताल 24 नवंबर। जनपद नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर से स्मैक तस्करों के विरुद्ध चौतरफा प्रहार करते हुए कार्रवाई की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम विगत रात्रि गश्त/चेकिंग पर थी इसी दौरान उन्हें एक गोपनीय सूचना मिली कि एक स्मैक तस्कर जो स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्मैकियो को बेचने निकला है। सूचना पाकर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए मलिक के बगीचे में टूटे मकान के लेंटर के पास वनभूलपुरा से स्मैक तस्कर मोहम्मद दानिश उर्फ मोटा पुत्र मोहम्मद नासिर, निवासी मलिक का बगीचा पावर हाउस के पीछे वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र लगभग 30 वर्ष को कुल 10 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद दानिश उर्फ मोटा ने बताया कि वह स्मैक को गफूर बस्ती में रहने वाले ताहिर पुत्र बफाती नाम के व्यक्ति से कम दामो में खरीद कर लाता है, और उसे ₹500 प्रति पुड़िया के हिसाब से नशेड़ियों को बेच देता है। और विगत रात्रि भी वह है स्मैक की पुड़िया बनाकर ही बेचने को निकला था। स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में स्मैक पैडलर ताहिर के विरुद्ध भी पुलिस की अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
अभियुक्त मोहम्मद दानिश उर्फ मोटा के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नंबर-38/2022 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।अभियुक्त उपरोक्त को आज समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। अभियुक्त दानिश उर्फ मोटा पहले भी एनडीपीएस एक्ट की इन्ही धाराओं में कई बार जेल भी जा चुका है जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत है।
1.FIR NO. 36/19 U/S 379/411 IPC
2.FIRNO.37/19 U/S 380/457/411/414 IPC
3.FIRNO.55/19 U/S 2/3 g act
4.FIR NO. 276/20 U/S 8/21 NDPS ACT
पुलिस की गिरफ्तरी टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, के अलावा उ0नि0 मनोज यादव,कांस्टेबल मुन्ना सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद शामिल थे।