रामनगर 16 नवंबर। मंगलवार को चौकी गर्जिया, थाना रामनगर, पुलिस को सूचना मिली कि, गर्जिया मंदिर के पास कुंड में दो व्यक्ति डूब गए हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक कश्मीर सिंह, चौकी प्रभारी, गर्जिया, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड रामनगर व स्थानीय जनता की मदद से कुंड में डूबे व्यक्तियों को रेस्क्यू कर कुंड से बाहर निकाला गया, परन्तु दोनों की मृत्यु हो गई है।
घटनास्थल कुंड के पास दोनों मृत व्यक्तियों के कपड़े रखे हुए थे, जिनमें दोनों के आधार कार्ड, पैन कार्ड थे, जिनके माध्यम से दोनों मृतकों की शिनाख्त हो पाई, तत्पश्चात मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया।
मृतकों के नाम/पता :-
1. गौरव भाटिया, पुत्र इंद्रपाल भाटिया, निवासी आशियाना कालोनी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
2. अतुल कुमार, पुत्र महेश कुमार, निवासी आशियाना कालोनी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश