बल्डोटी बैण्ड पर अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ी 258 बोतल अवैध शराब - MeraUK.com

बल्डोटी बैण्ड पर अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ी 258 बोतल अवैध शराब

अल्मोड़ा 09 नवंबर।            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद की एस.ओ.जी./एएनटीएफ एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में रात्रि में एसओजी प्रभारी, सुनील सिंह धानिक व प्रभारी सौरभ भारती द्वारा ने चैकिंग के दौरान चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैण्ड पर वाहन संख्या DL10 CB 4797 कार को रोककर जांच करने पर वाहन में बैठे 02 युवकों के कब्जे से 258 बोतल दिल्ली/ चण्डीगढ़ मार्का अंग्रेज़ी शराब बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज़ कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। पुलिस ने बताया कि, कार के डिग्गी व अन्य जगह गुप्त रुप से केबिन बनाया गया था, जिसमें अवैध शराब बरामद हुई है।

युवकों ने पूछताछ में बताया कि, वे अवैध शराब दोनों दिल्ली/हरियाणा से जनपद अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने हेतु ले जा रहे थे। सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹2,500 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत किया है।

गिरफ्तार युवक :-

1. दीपांशु वत्स, ( 20 वर्ष ), पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर, थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली

2. सत्येन्द्र, ( 32 वर्ष ), पुत्र कृष्ण, निवासी गाँव ज्यूली, तहसील गोहना, जिला सोनीपत, हरियाणा

बरामद की गई शराब की कीमत ₹1,42,000 आंकी गई है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक के अलावा प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, एचसीपी गोकुल प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा, कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी, पवन थ्वाल एसओजी व कॉन्स्टेबल मो. यामीन एसओजी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *