बजवाड़ पुल के तिराहे पर पकड़ा गया 10.800 किलो गांजा

दो दिन में पकड़ा गया 7 लाख से अधिक का गांजा

कुलांटेश्वर/सराईखेत 05 नवंबर। सल्ट पुलिस की नशे के खिलाफ मुहीम को लगातार सफलता मिल रही है, इसी कड़ी में शुक्रवार को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की पुलिस टीम व एस0ओ0जी0/एएनटीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान टीम ने बजवाड़ तिराहे पर सराईखेत को जाने वाली रोड पर चैकिंग के दौरान नमन अग्रवाल के कब्जे से 10 .800 किग्रा गांजा जिसकी कीमर (1,62,000 ) है, बरामद की गई , आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि विगत 2 नवंबर को भी इसी मार्ग पर चितौड़खाल रोड पर 4.5 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी नमन अग्रवाल सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। इसका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था। नमन अग्रवाल पुत्र स्व0 संजीव अग्रवाल निवासी गुलरघट्टा, थाना रामनगर, जिला नैनीताल का निवासी है । पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, के अलावा कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा,मनमोहन सिंह व कांस्टेबल चालक मदन बोरा, थाना सल्ट शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *