नोएडा स्टेडियम में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है उत्तराखंड क्रिकेट का महाकुंभ

आईपीएल और रणजी खेल चुके कई उत्तराखंड के क्रिकेटर रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित उत्तराखंड का देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन ट्रस्ट, व माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट आगामी 16 अक्टूबर से नोएडा के क्रिकेट स्टेडियम में एक टी-20 नाॅक-आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड की 32 टीमें शामिल हो रही हैं। विगत दिनों देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने सभी 32 टीमों को उनकी अलग अलग जर्सी देकर सम्मानित किया था।

टूर्नामेंट के बारे में ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट से हम उत्तराखंड के समाज में छुपी हुई युवा प्रतिभाओं को सामने आने का मौका देंगे । राणा ने कहा कि विजेता टीम को 1 लाख रुपये व उपविजेता टीम को 61 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। ट्रस्ट ने इसके लिए वाकायदा एक आधारिक वेबसाइट www.devbhumisports.com भी लांच की है। उन्होंने बताया कि देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन ट्रस्ट इस टूर्नामेंट की सफलता के बाद जल्द ही फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन करेगा।

T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत उत्तराखण्ड की लोक-कला संस्कृति के भव्य आयोजन के साथ होगा  । राणा ने यह भी बताया कि उद्घाटन मैच के बाद बाकी के सभी नाॅक-आउट मैच विनय मार्ग क्रिकेट मैदान मे खेले जायेगे, और फाईनल मैच पुन: नोयडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से आवाहन किया है कि उदीयमान खिलाडियों की हौसला अफजाई के लिए 16 अक्टूबर को नोयडा क्रिकेट स्टेडियम पहुंचें ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *