बैजरो 20 सितम्बर। पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है। जानकारी के अनुसार कोटद्वार बैजरो मोटर मार्ग पर बीरोंखाल के कोलादरिया के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई, इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को बीरोंखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
बताया गया है कि, कार सवार युवक नोएडा से बैजरो की ओर आ रहे थे, इसी दौरान कोलादरिया के समीप उनकी कार अचानक खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक रोहित, निवासी नोएडा सेक्टर 56 व कुंदन सिंह, निवासी ग्राम कोलिंडा की मृत्यु हो गयी, व युवक सुनील घायल हो गया, जिसे पुलिस ने बीरोंखाल सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है। सुनील की हालत खतरे से बाहर है, वह पंजेड़ा गांव का निवासी है और नोएडा में नौकरी करता है। मंगलवार को वह अपने गांव जा रहा था, जिसके लिए उसने रोहित की टेक्सी बुक की थी।