तुंगनाथ में दिल्ली के श्रद्धालु की मौत एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रात में पहुँची तुंगनाथ - MeraUK.com

तुंगनाथ में दिल्ली के श्रद्धालु की मौत एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रात में पहुँची तुंगनाथ

रुद्रप्रयाग 09 सितम्बर।     शुक्रवार देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि, जनपद रुद्रप्रयाग में श्री तुंगनाथ दर्शन हेतु गए श्रद्धालु का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है, जिसे वापिस नीचे लाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम घनघोर अंधेरे व विषम मौसम की परवाह न करते हुए वाहन से चोपता पहुँचा, जहाँ से लगभग 3-4 किमी पैदल रास्ता तय कर रात्रि में ही तुंगनाथ पहुँची।

मौके पर देखा गया कि, एक व्यक्ति ठंड से अत्यधिक बीमार हो गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया, जहाँ उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर एक और युवक था जिसकी ठंड लगने व स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से वहीं पर मृत्यु हो गयी थी। अत्यधिक बरसात व मौसम की स्थिति खराब होने के कारण रात्रि में पीड़ित को लेकर नीचे आना संभव नहीं था, इसलिए मौसम के सामान्य होने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा प्रातः उन्हें नीचे लाया गया।

बीमार व्यक्ति :- 

  • लक्ष्मी नारायण, पुत्र राम दत्त, निवासी वृंदावन, मथुरा

मृतक व्यक्ति :-

  • मनीष शर्मा, पुत्र मदन लाल शर्मा, निवासी दिल्ली

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम :-

  • हेड कांस्टेबल आशीष डिमरी
  • मनीष रौतेला
  • भूपेंद्र
  • अनुसूया प्रसाद
  • कांस्टेबल अमित नौटियाल
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *