लैंसडौन 16 अगस्त। उत्तराखंड में कोई ऐसा दिन नहीं बीत रहा है जब गुलदार किसी न किसी पर हमला न कर रहा हो , पूरा उत्तराखंड गुलदारों के आतंक से पीड़ित है। ऐसी ही एक घटना आज सुबह लैंसडौन में हुई जब सेना का एक जवान नायब सूबेदार सुरेश कुमार पीटी परेड के लिए कालेश्वर मंदिर की तरफ से आ रहे थे, इसी दौरा उनपर गुलदार ने हमला कर दिया। कुमार ने शोर मचाकर किसी तरह जान बचाई। हमले में सैनिक के शरीर पर कई जगह पंजे लगने से जख्म हो गए हैं। हाल के दिनों में लैंसडौन क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है। जिससे दहशत बनी हुई है।
दूसरी तरफ लैंसडौन के रेंज अधिकारी बीडी तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:45 बजे सेना के नायब सूबेदार सुरेश कुमार पीटी परेड के लिए कालेश्वर मंदिर की तरफ से आ रहे थे। कालेश्वर मंदिर से टिथवाल स्कूल की तरफ जाने वाले रास्ते पर अचानक सैनिक के सामने आए गुलदार ने हमला बोल दिया। सैनिक ने शोर मचाना शुरू किया तो अन्य लोगों ने भी शोर मचा दिया। जिससे गुलदार जंगल की तरफ भाग निकला। घायल सैनिक को तत्काल सैन्य चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।घायल की पीठ, हाथ, सिर व गले पर गुलदार के नाखूनों के निशान हैं। बताया जा रहा है कि यह एक मादा गुलदार है। जिसके साथ उसके दो शावक भी हैं ।