कोटद्वार पुलिस ने 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार - MeraUK.com

कोटद्वार पुलिस ने 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

कोटद्वार 13 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर “नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान” चलाने एवं नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौराने पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को लालबत्ती चौक पर एक गाड़ी स्कार्पियों जो नजीबाबाद रोड़ से अन्दर कोटद्वार की तरफ आ रही थी। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इसारा किया गया तो ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी को तेजी से कट मारते हुए हूटर बजाते हुए मौके से भाग गया।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियें ने गाड़ी का पीछा किया और अभियुक्त को बालाजी मन्दिर अपर कालाबड़ रोड पर पकड़ लिया। इस दौरान जैसे ही गाड़ी रुकी उसमे से एक व्यक्ति भाग गया व सुभाष विकल नाम के अभियुक्त को पुलिस ने 25 पेटी अवैध अग्रेजी शराब DISCOUNT मार्का वाहन सं0 DL7CM-2807 स्कार्पियों सफेद रंग में परिवहन करते हुए बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम एवं भादवि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के द्वारा अपने उक्त वाहन स्कार्पियों पर पुलिस लिखा एवं गाड़ी में लाईट व हूटर भी लगे हैं। पुलिस टीम को दौराने तलाशी गाड़ी से उ0प्र0 पुलिस की खाकी रंग की बैरट कैप व कार्ड मिला है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त से पुलिस कैप व कलर के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि रास्ते में कोई पुलिस कर्मी या अन्य कोई सरकारी ऐजेन्सी चैक करे, तो उक्त सरकारी सामग्री दिखाकर चैंकिग से बचा जा सके। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियोग उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।

अभियुक्त -सुभाष विकल(32 ) पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी अमिनगर भूडबराल थाना प्रतापपुर जनपद मेरठ उ0प्र0,व फरार अभियुक्त राहुल पुत्र सतपाल सिहं निवासी उमेश कलोनी हापुड़ थाना हापुड़ जिला हापुड़ उ0प्र० के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के साथ वरिष्ठ उ0नि0 जगमोहन रमोला, उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल,कांस्टेबल दीपक,चन्द्रपाल व कांस्टेबल बिरेन्द्र असवाल शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *