पौड़ी 01 अगस्त।उपवा (UPWWA) की अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से जिला अध्यक्ष जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती प्रियंका चौहान एवं नोडल अधिकारी उपवा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के कुशल नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सुमन लता, टीना रावत,के सहयोग से जनपद पुलिस की महिलाओं/ पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए तीज त्यौहार के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता, चेयर गेम, कैटवॉक ,डांस प्रतियोगिता एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुये बहुत सुंदर मेंहदी लगवाई गयी। प्रतियोगिता में ममता मिस तीज रही प्रोग्राम के अंत में उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही तीज के अवसर पर सभी महिलाओं को चूड़ी बिंदी मेहंदी आदि सुहाग का सामान उपहार स्वरूप भेंट किए गए उपवा कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं की प्रतिभा बढ़ाने/ आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।