अल्मोड़ा 01 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट वन्दना ने बताया कि दिनॉंक 18 जुलाई, 2022 को सायं समय लगभग 04ः25 बजे मरचूला-डोटियाल मोटर मार्ग पर झड़गॉव स्कूल के पास वाहन सं0 यू0के0 19टीएओ-6996 (ईको वैन) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस वाहन में चालक सहित कुल 04 व्यक्ति सवार थे। घायल व्यक्तियांे को प्राथमिक उपचार हेतु राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल ले जाया गया, जिनमें से 01 घायल महिला को प्राथमिक उपचार उपरान्त हायर सैंटर रामनगर रेफर किया गया जबकि अन्य घायल 03 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।
उन्होंने उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉ हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, सल्ट खुमाड़ को जॉच अधिकारी नामित किया है और जॉच अधिकारी को निर्देश दिये है कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जॉच कर सुस्पष्ट जॉच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, अल्मोड़ा को उपलब्ध करायेंगे।