तोताघाटी 22 जुलाई। शुक्रवार की सुबह 09:00 बजे एसडीआरएफ टीम को थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना मिली कि, व्यासी के करीब तोताघाटी में एक ट्रक अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट व्यासी में व्यवस्थापित एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम, है.का. सुरेश प्रसाद के हमराह तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। उक्त ट्रक में चालक सहित 02 लोग सवार थे। एक व्यक्ति को अत्यधिक घायल अवस्था में घटनास्थल से निकालकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भिजवाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक का शव वाहन में फंसा हुआ था। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कटर की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतक का नाम :-
- चंद्रमोहन सेठी, उम्र 50 वर्ष, ग्राम साकरी चौरास, श्रीनगर