प्रकाश सिंह रावत
रुद्रप्रयाग। ध्यान दें व ध्यान से सुनें, बाकी मर्जी आपकी, यह हम नहीं कह रहे है रुद्रप्रयाग प्रशासन का ये फरमान है कि यदि आपने प्लास्टिक वस्तुओं का प्रयोग किया तो आपको एक सौ से एक लाख तक का चालान कट सकता है । गौरतलब हैं कि रविवार के दिन बाबा तुंगनाथ के यात्रा मार्ग पर स्थित होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व यात्रियों को केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने पर्यटक स्थल पर प्लास्टिक कूड़ा करकट, का इस्तेमाल न करने को लेकर स्थानीय इलाका का निरीक्षण किया, प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ाव व चोपता में स्थित होटलों व्यापारिक प्रतिष्ठानों स्थानीय नागरिकों व आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि प्लास्टिक संबंधित वस्तुओं का इस्तेमाल ना करे।
उन्होंने होटल स्वामियों लाज व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कहा की में औचक दूसरी बार चोपता से बाबा तुंगनाथ धाम में छापे मारी पर आ सकता हूं यदि मुझे किसी के पास भी प्लास्टिक संबंधित वस्तुएं दिखाई पड़ी तो संबंधित के विरुद्ध एक सौ रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का चालान काटा जायेगा उन्होंने सभी लोगों से आग्रह, निवेदन व अपील करते हुए कहा की मेरी बातें ध्यान से सुने व अमल भी करें बाकी आपकी इच्छा कि चालान भुगतना है या नियमों का पालन करना है।