क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु मनसूना में आयोजित किया गया जनता दरवार
प्रकाश सिंह रावत
रुद्रप्रयाग 14 जुलाई ।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरुवार को एक नवीन पहल करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बस में बैठकर जनता दरवार/बहुउद्देशीय शिविर पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि इससे जहां एक ओर अनावश्यक होने वाले खर्चे को कम किया जा सकेगा वहीं विभागीय अधिकारियों का आपसी समन्वय भी बेहतर होगा।
शिविर में जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बस में सफर करते हुए विकास खंड ऊखीमठ के मनसूना पहुंचे । अपनी नवीन पहल को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का एक साथ एक ही वाहन में सफर करने से खर्चा कम होगा इसके साथ ही विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं को लेकर उनकी आपसी सहभागिता को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सफर के दौरान जनता से जुड़ी समस्याओं पर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी चर्चा होने का भी लाभ मिलेगा।