कोटद्वार 07 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को बकरीद को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों , मस्जिद कमेठी के अध्यक्ष व प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह द्वारा बकरीद को शान्तिपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में होने वाली बकरीद के सम्बन्ध में चर्चा कर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गयी। साथ ही बताया गया कि कांवड़ मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबन्धकों को अलविदा जुमे को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अता न करने हेतु बताया गया। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें एवं अफवाह पर ध्यान न दें सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें। सभी सम्मानित जनों द्वारा बकरा ईद पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।