सिंगोली के ग्रामीणों की शिकायत पर एनएच अधिकारियों के साथ सिंगोली पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित - MeraUK.com

सिंगोली के ग्रामीणों की शिकायत पर एनएच अधिकारियों के साथ सिंगोली पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

रुद्रप्रयाग 5 जुलाई।      सिंगोली के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया है कि, एनएच द्वारा कुंड से बनाए जा रहे बायपास सड़क मार्ग के लिए की जा रही कटिंग के कारण बरसात व स्रोत का पानी सड़क के माध्यम से उनके घरों एवं खेतों में बह रहा है, जिस कारण भारी वर्षा होने पर बरसात का पानी सड़क मार्ग से अत्यधिक आने के कारण उनके घरों को एवं खेतों को खतरा उत्पन्न हो सकता है, जिसके लिए उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु एनएच अधिकारियों के साथ सिंगोली गांव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सड़क के माध्यम से पानी ग्रामीणों के घरों में एवं खेतों में न जाए इसके लिए अधिशासी अभियंता एनएच एवं संबंधित ठेकेदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि, रोड कटिंग के कारण वर्षा एवं स्रोत का पानी सड़क में न जाए तथा इस पर विशेष ध्यान दिया जाए कि, पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे कलमठ के माध्यम से ही पानी की निकासी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि, इसमें यदि किसी प्रकार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि, रोड कटिंग के कारण ग्रामीणों के आवाजाही हेतु जो भी रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, ऐसे रास्तों को शीर्ष प्राथमिकता से तत्काल मरम्मत कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों एवं पशुओं को आवाजाही में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि, मानसून की दृष्टिगत वर्षा के पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करते हुए नालियों को शीर्ष प्राथमिकता से बनाया जाए ताकि पानी सड़क में न बहे और न ही ग्रामीणों के घरों एवं खेतों को किसी प्रकार का कोई नुकसान हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता एनएच निर्भय सिंह, सहायक अभियंता राजीव चैहान सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *