रुद्रप्रयाग। डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्षा उपवा उत्तराखण्ड एवं श्रीमती निकिता अग्रवाल जिलाध्यक्षा उपवा रुद्रप्रयाग की प्रेरणा से एवं श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन नोडल अधिकारी उपवा रुद्रप्रयाग/क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स/यातायात के नेतृत्व एवं उनके व्यक्तिगत प्रयासों से जनपद रुद्रप्रयाग उपवा की सदस्या महिलाओं द्वारा जिला उद्योग केन्द्र भटवाड़ीसैण रुद्रप्रयाग के सहयोग से काष्ठ एवं मजबूत गत्तों (उन्नत किस्म के गत्ते) से बाबा केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम के मन्दिरों के प्रतिरूप (मॉडल) बनाये जाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण को महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रुद्रप्रयाग द्वारा अपने प्रशिक्षित कार्मिकों के माध्यम से दिलाया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रारम्भिक चरण में तैयार किये जाने वाले उत्पाद की आवश्यकतानुसार काट-छांट एवं पेस्टिंग (चिपकाया जाना) इत्यादि सिखाया जा रहा है।महिलाओं को प्रारम्भिक तौर पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण, जिला उद्योग केन्द्र के परिसर में ही प्रदान किया जा रहा है। तत्पश्चात महिलाओं द्वारा इन उत्पादों को महिला कल्याण केन्द्र रुद्रप्रयाग में स्वयं तैयार किया जायेगा। शुरूआती चरणों में तैयार किये जाने वाले उत्पादों के सम्बन्ध में जिला उद्योग केन्द्र रुद्रप्रयाग से आवश्यक सहायता ली जाती रहेंगी।
महिलाओं द्वारा इस कार्य में पारंगत होने के उपरान्त इनके द्वारा न केवल बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर के प्रतिरूप (मॉडल) अपितु अलग-अलग आकृति के मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र इत्यादि भी बनाये जायेंगे। निकट भविष्य में इन उत्पादों को विक्रय हेतु स्थानीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जायेगा। उपवा के तत्वाधान में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की महिलायें भी स्वावलंबन एवं स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर हैं।