एसडीआरएफ ने मन्दाकिनी नदी में फसे दो युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया - MeraUK.com

एसडीआरएफ ने मन्दाकिनी नदी में फसे दो युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया

रुद्रप्रयाग।      दिनांक 25 जून 2022 को दो स्थानीय घोड़ा संचालक युवक, सिद्धार्थ राणा, निवासी ग्राम कालू भन्नू, चोपता रुद्रप्रयाग, उम्र २० वर्ष, व सागर, निवासी ग्राम गलाठी, चोपता रुद्रप्रयाग, उम्र २६ वर्ष, मंदाकिनी नदी के दूसरे छोर पर फंसे हुए थे। चौकी गौरीकुण्ड पुलिस द्वारा इन दोनों युवकों को नदी में न आने की हिदायत देकर तत्काल एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित कर रस्सी व लाईफ जैकेट के सहारे दोनों युवकों का संयुक्त रूप से सकुशल रेस्क्यू किया गया।

इनका सकुशल रेस्क्यू हो जाने पर इन दोनों युवकों द्वारा बताया गया कि, पिछले 2 माह पूर्व से इनका सामान पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा हुआ था। आज प्रातः काल जब ये नदी में उतरकर पार गये थे तो पानी काफी कम था, परन्तु जब वापस आये तो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिस कारण ये नदी पार फंस गये थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मन्दाकिनी नदी का जलस्तर जो कि सामान्यतः आजकल कम ही है, परन्तु वर्तमान में हो रही मानसूनी बारिश तथा दिन के समय हिमालयी चोटियों में धूप पड़ने से बर्फ पिघलने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जैसा आज की इस घटना में हुआ, इसलिए पहाड़ी इलाकों के नदी नालों को हल्के में न लें, दिन के समय ये कब रौद्र रूप ले लें, इसका पूर्वानुमान नहीं लगा सकते।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *