रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए मिली प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति - MeraUK.com

रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए मिली प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति

विधायक भरत चौधरी ने जताया सरकार का आभार

20 करोड 44 लाख की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण

रुद्रप्रयाग 24 जून।    जनपद के कोठगी में लम्बे समय से क्षेत्रीय विधायक, भरत सिंह चौधरी द्वारा नर्सिंग कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयास किये जा रहे थे, अब उनके सफल प्रयासों से सरकार की और से 20 करोड 44 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रदान की गई है। नर्सिग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त जनपदवासियों की और से आभार व्यक्त किया, साथ ही जनता को बधाई दी। उन्होनें कहा की लम्बे समय से उनके द्वारा कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के स्वीकृति के प्रयास किये जा रहे थे, अब जा के उन्हें इसमें सफलता मिली है।

उन्होनें कहा कि, यह उनके कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बडी उपलब्धि है। नर्सिंग कॉलेज के निर्माण से रुद्रप्रयाग के बच्चों को फायदा मिलेगा, साथ ही जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होंगी। वंही कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 20 करोड 44 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका वहन भारत सरकार से विशेष योजनागत सहायता (एस.सी.पी) के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से (90:10) के अनुपात में किया जायेगा। भरत सिंह चौधरी ने एक बार पुनः अपनी और अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *