ऑपरेशन मर्यादा के तहत कालाढूंगी पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही

शराब पीकर पर्यटन स्थल पर हुड़दंग करना पड़ा भारी

नैनीताल /कालाढूंगी 19 जून। नैनीताल पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन मर्यादा के तहत १६ लोगों को पर्यटन स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। कालाढूंगी पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी क्षेत्र के अंतर्गत कमोला धमोला के पास कनारी नदी में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले द्वारा 16 युवकों का मिशन मर्यादा के अंतर्गत पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया एवम उनकी 01 कार और 06 दुपहिया वाहनों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई।

पुलिस की इस कार्यवाही में उ0 नि0 कमित जोशी,उ0नि0 गगनदीप सिंह,उ0नि0 हरजीत सिंह,कांस्टेबल नसीम अहमद व कांस्टेबल राजकुमार शामिल थे।

नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों व आम जनमानस से अपील की है कि धार्मिक स्थलों एवम पर्यटन स्थलों की मर्यादा बना कर रखते हुए सदाचरण का व्यवहार करें। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो उसके सम्बन्ध में तत्काल नजदीकी पुलिस अथवा डायल 112 पर कॉल करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *