रामनगर के पैठपड़ाब में बंद घर में लगी आग

रामनगर 10 जून। शुक्रवार को एक फ़ोन कॉल जिसमे हेमंत बोहरा नाम के व्यक्ति ने फायर स्टेशन रामनगर को टेलीफोन करके बताया कि रामनगर पैठपड़ाब में बंद घर में आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो बंद घर में आग लगी हुई है।

रामनगर की फायर यूनिट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से दो होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बड़ी सूझबूझ के साथ बुझाया गया साथ ही बंद कमरे में रखें फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामानों को जलने से बचाया गया। आगजनी हुआ मकान काफी दिनों से बंद पड़ा था तथा मकान स्वामी कहीं बाहर निवास करते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *