चंपावत ०३ जून। चंपावत विधानसभा की जनता को ८५ दिन बाद आज दूसरा विधायक मिल गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव जीत गए हैं, उन्होंने कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को ५४ हजार १२१ वोटों से हराया , गहतोड़ी को सिर्फ ३६०७ वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई। खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में उतरे थे, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को करारी हार दी है। सीएम धामी को पोस्टल बैलेट सहित कुल ५८, २५८ (५७२६८+९९०) वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी को पोस्टल बैलेट सहित (३१४७+८६) ३२३३ वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। धामी ने ५५०२५ वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को ४०९ और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को महज ३९९ वोट मिले। उपचुनाव में कांग्रेस सहित तीनों प्रत्याशि चार हजार मतों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।