सल्ट पुलिस ने कटपतिया तिराहे से पकड़ी 8 लाख की चरस, एक गिरफ्तार - MeraUK.com

सल्ट पुलिस ने कटपतिया तिराहे से पकड़ी 8 लाख की चरस, एक गिरफ्तार

सल्ट २५ मई।    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार राय द्वारा एसओजी टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।

इसी क्रम में बुधवार को एसओजी की सूचना पर सल्ट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कटपतिया तिराहे से ५० मीटर आगे गूलार की तरफ, वाहन संख्या- DL10C-1267 टाटा मांजा कार को चैक किए जाने पर एक व्यक्ति के कब्जे से ५७.४०० किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया , जिसकी कीमत ₹ ८,२१३१० आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सल्ट मे एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गांजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।

एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि, पूछताछ पर युवक ने बताया वह गांजा घुघति घनियाल के आसपास के क्षेत्र से इकट्ठा करके तराई क्षेत्र की ओर बेचने हेतु ले जा रहा था। एसएसपी अल्मोड़ा ने उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को ₹५००० नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार किया गया युवक, कैलाश सिंह रावत( २३ ), पुत्र राम सिंह रावत, निवासी ग्राम घुघुती घनियाल, तहसील स्याल्दे जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम मे उ0नि0 सुनील धानिक प्रभारी एसओजी, उ0नि0 अवनीश कुमार- थाना सल्ट, कॉन्स्टेबल संजू कुमार सल्ट, गुरमेज सिंह, भूपेन्द्र सिंह एसओजी एवं कॉन्स्टेबल शामिल मनमोहन सिंह एसओजी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *