नोएडा 29 अक्टूबर। विगत रविवार को देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग द्वारा आयोजित छठे टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हुआ। नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस टी-20 नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की 64 टीमें शामिल हैं , इस दौरान टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के 960 खिलाडियों ने भी भव्य एवं रंगारग सांस्कृतिक कार्यकर्म में भाग लिया ।
सर्वप्रथम वेद-मंत्रों द्वारा दीप प्रजल्वन किया गया, तदपश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम कठैत, (अध्यक्ष, जिला पंचायत रुदप्रयाग) एवं किशोर उपाध्याय, (विधायक, टिहरी) शामिल रहे। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथियों में टूर्नामेंट की सहयोगी संस्थाओं के प्रमुख जेसे मुकेश खंतवाल, (लोर हर्बल व डेनिश पेटीसरी), गढ़वाल हितैषिणी सभा ,अध्यक्ष सूरत सिंह रावत एंव समस्त कार्यकारिणी, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष महावीर सिंह राणा,महासचिव देवेंद्र रावत, नोएडा एंव ग्रेटर नोएडा इन्डस्ट्रीयल संगठन के अध्यक्ष आदित्य घिल्ड़ियाल, मयूर पब्लिक स्कूल, चेयरमैन, मनवर सिंह रावत, निगम पार्षद पाण्डव नगर यशपाल केन्तुरा, बनजूस के संस्थापक दीपक बनियाल शामिल रहे ।

टूर्नामेंट का पहला मैच “देवभूमि उत्तराखण्ड इलेवन” और “जय मां भौना देवी क्रिकेट क्लब” के बीच खेला गया। टाॅस उत्तराखण्ड इलेवन ने जीता और फील्डिंग ली। जय मां भौना देवी क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 178/8 का स्कोर बनाया, इसके जवाब में देवभूमि उत्तराखण्ड इलेवन लक्ष्य का पीछा करने में लगातार संघर्ष करती दिखी और पूरी टीम महज 113 रन बनाकर आउट हो गई। मुकाबला जय मां भौना देवी ने 65 रनों से जीत लिया। उपरोक्त मेच के ऑल राउंडर खेल प्रदर्शन पर ललित बिष्ट को मेन ऑफ द मैच दिया गया।
इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान,हरीश असवाल,क्रिकेट कोच कमल बागड़ी, वरिष्ठ समाजसेवी सूरत सिंह बिष्ट,आनन्द सिंह रावत,बृजमोहन उप्रेती,उदय मंमगई, राकेश कोटनाला,अमर सिंह राणा,मुकेश कण्डवाल, तीरथ रावत,ओ• पी•रतूड़ी, बबीता नेगी, निर्मल कोटनाला, रेनु उनियाल, सीमा गुसाँई आदि गणमान्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।अन्त में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी ने आयोजन को भव्य एंव सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों तथा समस्त सांस्कृतिक व समाजिक संस्थाओं एंव प्रायोजकों का धन्यवाद एंव आभार प्रकट किया।