रानीखेत : छात्रों से यौन उत्पीड़न मामले में शिक्षक ऐबरन कुमार गंगवार गिरफ्तार - MeraUK.com

रानीखेत : छात्रों से यौन उत्पीड़न मामले में शिक्षक ऐबरन कुमार गंगवार गिरफ्तार

अल्मोड़ा १९ मई।     विगत शुक्रवार को राजस्व क्षेत्र तहसील रानीखेत में शिकायतकर्ता हरीश चन्द्र जोशी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर न0- ०६/२०२२ धारा- ३७७/५०६ भादवि0 व ३/४/५/६ पोक्सो एक्ट बनाम ऐबरन कुमार गंगवार शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीखेत रानीखेत द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न करने के सम्बन्ध में अभियोग दर्ज कराया गया, जिसे बाद में रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित किया गया ।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर प्रकरण की विवेचना महिला थानाध्यक्ष, बरखा कन्याल को सुपुर्द करते हुए, अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास, सर्विलांस की मदद एवं सुरागरसी पतारसी के उपरान्त मामले में नामजद ऐबरन कुमार गंगवार, उम्र ५३ वर्ष, पुत्र प्यारे लाल, निवासी ग्राम बाजपुर पो०- जोखनपुर, थाना बहेडी, जिला बरेली, उ०प्र, को दबिश देकर दिनांक १८.०५.२०२२ को ज्योलिकोट भवाली तिराहे (जिला नैनीताल) से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ में ऐबरन कुमार गंगवार द्वारा बताया गया कि, वह २००६ से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीखेत रानीखेत में सहायक अध्यापक के पद पर सामाजिक विज्ञान का शिक्षक है, इससे पूर्व रा0 उ0 मा0 हिनौला सल्ट में शिक्षक रह चुका है। वह २२ अप्रैल से अवकाश में चल रहा था , उपरोक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर मेडिकल अवकाश पर चला गया। ज्योलिकोट भवाली तिराहे पर अल्मोड़ा पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गया।

मामले में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु २५०० रु0 के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोडा बरखा कन्याल के साथ उ0नि0 सुनील धानिक, चौकी प्रभारी जैती थाना लगमडा, कानि0 मोहन बोरा (सर्विलांस), कानि0 दीपक खनका कोतवाली अल्मोडा, व कांस्टेबल नारायण रावल शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *