एसडीआरएफ ने भागीरथी नदी के दलदल में फंसे युवक की बचाई जान - MeraUK.com

एसडीआरएफ ने भागीरथी नदी के दलदल में फंसे युवक की बचाई जान

टिहरी १४ मई ।    शानिवार को ११:५० पर एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि, चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास एक व्यक्ति भागीरथी नदी के किनारे दलदल में फंस गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहाँ रेस्क्यू कार्य हेतु राजस्व पुलिस, एनडीआरएफ आदि टीमें पूर्व से मौजूद थी, सभी मिलकर व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु कोई सफलता प्राप्त नही हो रही थी ।

तपती धूप में जैसे – जैसे समय बीत रहा था, वैसे – वैसे दलदल में फंसे हुए व्यक्ति के प्राणों का खतरा भी बढ़ता जा रहा था। जब किसी भी तरीके से उक्त व्यक्ति तक पहुंच नही बनाई जा सकी तब

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के जवान बिना वक़्त गवाये एक कुशल योद्धा की तरह दलदल में स्वयं उतर गए व अत्यंत विषम परिस्थितियों में बदहवास हुए व्यक्ति तक अपनी कुशल तकनीक अपनाकर पहुंच बनाई। करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के उपरांत एसडीआरएफ टीम द्वारा दलदल में फंसे व्यक्ति, नाम युद्धवीर चंद रमोला, पुत्र बच्चन सिंह रमोला, निवासी बदिमानी ,उत्तरकाशी को रेस्क्यू किया गया व उचित उपचार हेतु नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *