कोटद्वार 12 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान गुरुवार को अभियुक्त महेश को झंडी चौड़ कोटद्वार के पास 95 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह चरस को बरेली से लाकर कोटद्वार क्षेत्र में बेचकर मुनाफा कमाने के लिये लाया था। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।
अभियुक्त महेश चन्द्र(45 ) पुत्र स्व0 घनीराम, निवासी लोकमणिपुर सिगड्डी, कलालघाटी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला,उपनिरीक्षक मनोहर सिंह (सीआईयू),उपनिरीक्षक मेहराजूदीन,आरक्षी अमित कुमार (सीआईयू),आरक्षी सन्तोष कुमार (सीआईयू)व आरक्षी अर्जुन सिंह शामिल थे।