ऑपरेशन गंगा : पाकिस्तान ने बिना पूछे ही भारत के विमान को सीधा हवाई रास्ता दिया

नई दिल्ली 27 फरवरी। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भयंकर युद्ध के बीच भारत ने अपने लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है। आपरेशन गंगा के तहत देश के कुल 709 छात्रों को यूक्रेन से रेस्क्यू किया गया है । 240 भारतीय नागरिकों ने हंगरी के बुडापेस्ट से भी उड़ान भरी है। इसके पहले शनिवार को रोमानिया से पहली फ्लाइट 219 भारतीय छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची थी। रोमानिया की विशेष उड़ान के लिए पांच पायलट, 14 केबिन क्रू, तीन विमान इंजीनियर और दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था।

भारत वहां फंसे छात्रों को निकालने में जुटा है। इसमें पाकिस्तान, भारत की मदद कर रहा है। एअर इंडिया की फ्लाइट से छात्र भारत आ रहे हैं। पायलट ने बताया कि यूक्रेन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाया जा रहा है। रोमानिया के बुखारेस्ट से एअर इंडिया की एक फ्लाइट AI-1942 रविवार को ही दिल्ली पहुंची।

एअर इंडिया के भारतीय पायलट अचिंत भारद्वाज ने दिल्ली पहुंचने के बाद एक दिलचस्प बात बताई कि हमें रोमानिया से लेकर दिल्ली तक, तेहरान के रास्ते पाकिस्तान तक सभी ATC नेटवर्क ने सहयोग दिया। पाकिस्तान ने भी हमें बिना कारण पूछे ही सीधा हवाई रास्ता दिया। इससे समय भी बचा। हम रोमानिया के रास्ते उड़ान नहीं भरते, लेकिन ATC और सरकार के बीच अच्छा को-ऑर्डिनेशन रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *