केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने मंदाकिनी नदी पर बनने वाले मोटर पुल का किया भूमि पूजन

जिस काम को में मन मे ठान लेती हूं उसे में पूरा करवा कर छोड़ती हूँ:शैलारानी रावत

दिलवर सिंह बिष्ट

रुद्रप्रयाग 09 मई । केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने मंदाकिनी नदी पर सौ मीटर स्पान मोटर पुल का भूमि पूजन किया। मोटर पुल शहीद गजेन्द्र सिंह के नाम से वर्ष 2013 में स्वीकृत हुआ था परन्तु कई बार डिजाइन एवं स्पान बढ़ने से वर्ष 2021 में वित्तीय स्वीकृति मिली। लगभग 30 करोड़ की लागत से निर्माणाधिन पुल से जनपद की रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ विधान सभा के लगभग 45 गांवों को यातायात की सुविधा से लाभ मिलेगा साथ ही कई किमी० दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी। क्षेत्र की स्थानीय जनता एवम् जनप्रतिनिधियों ने इस बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्य शुरू होने पर विधायक श्रीमती शैलारानी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आभार व्यक्त करते हुए इस संघर्ष में शामिल रहे सभी जनप्रतिनिधियों को भी याद किया। विधायक ने स्पष्ट कहा कि जिस काम को मैं मन में ठान लेती हूं वह कार्य में अवश्य पूरा करवाती हूं।विधायक ने कहा कि ग्रामसभा की सहमति और मांग पर हम आगे पार्किग का निर्माण भी करवाएंगे। उन्होंने कहा आज हमने सच्ची श्रद्धांजलि शहीद गजेंद्र सिंह को दी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हम लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस अवसर पर निर्माणदायी संस्था आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जे०पी० शर्मा, प्रधान हाट, प्रधान अरखुंड, प्रधान ककोला, पूर्व प्रधान हाट सुनीता गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संगठन विक्रम नेगी, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नेगी, भगवती भट्ट, बीना राणा, सतेंद्र पडियार, हरिहर रावत,अनिल कोठियाल, कालीचरण रावत, महिला मंगल दल एवं दोनों विधान सभा के कई क्षेत्रवासी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *