दिलवर सिंह बिष्ट
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने सिल्ला ब्राहमण गांव हेतु 1.75 किमी० मोटर मार्ग का शिला न्यास एवं भूमि पूजन किया। पूर्व में 3 किमी0 मोटरमार्ग का निर्माण हो चुका था, जो कि गांव तक पूर्ण रूप से सम्मिलित नहीं हो पाया था। जिसके लिए 1.75 किमी0 मोटर मार्ग की ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी।
इस अवसर पर अधि०अभि० लोनिवि रुद्रप्रयाग , पूर्व प्रधान सिल्ला राजेश्वरी थपलियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल राणा, विक्रम नेगी, देवेश थपलियाल, प्रधान सिल्ला भागीरथी देवी, उत्तम नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी, सरला भट्ट,अनिल कोठियाल, राजेंद्र नेगी, प्रवीण नेगी,विवेक रावत व महिला मंगल दल एवं कई क्षेत्रवासी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।