रुद्रप्रयाग २२ नवंबर। कल यानि शनिवार 23 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना होगी , मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी व दिन के 1 बजे तक परिणाम भी आ सकता है, इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह पहले सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई गई हैं। 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगा। इसके लिए तैनात माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर और सहायकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शनिवार को सभी अधिकारी-व कर्मचारी सुबह 6 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं। मतगणना से पूर्व सभी कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन होगा। साथ ही कौन कार्मिक किस टेबल पर तैनात होगा इसकी जानकारी भी सुबह दी जाएगी। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।