पहाड़ी पर जबरदस्त भूस्खलन के बाद मंदाकिनी नदी पर बनी झील

रूद्रप्रयाग11 अगस्त। रुद्रप्रयाग से अभी अभी खबर मिल रही है कि रविवार को दोपहर के बाद भीमबली हैली पैड के सामने नदी के पार पहाड़ी पर जबरदस्त भूस्खलन हुआ है,जिस कारण मंदाकिनी नदी में पानी की झील बन गई है । फिलहाल किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुई है । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं। नदी के किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें।

इस बीच खबर लिखे जाने तक मंदाकिनी नदी में बनी झील से जल प्रभाव कम हो रहा है , वहां से पानी निकलना शुरु हो गया है किन्तु मंदाकिनी नदी का जल स्तर पहले से कम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *