रुद्रप्रयाग। भगवान् तुंगनाथ मन्दिर के कपाट ०६ मई, २०२२ तथा श्री मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट १९ मई, २०२२ कर्क लग्नानुसार खोल दिये जायेगें। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति ने अवगत कराया कि, यात्राकाल २०२२ को श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट दिनांक ०६ मई, २०२२ को अप्राहन १२ बजे कर्क लग्न में खोले जायेगें। दिनांक ०३ व ०४ मई, २०२२ को श्री तुगनाथ की डोली मक्कूमठ मन्दिर गर्भगृह से बाहर आकर श्री भूतनाथ मन्दिर में रात्रि अवस्थान करेगी। दिनांक ०५ मई, २०२२ को भगवान की चलविग्रह डोली भूतनाथ मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु भूतनाथ मन्दिर चोपता पहुंचेगी। दिनांक ०६ मई, २०२२ को भगवान की उत्सव डोली चोपता से प्रातः प्रस्थान कर अप्राहन १२ः00 बजे कर्क लग्न में भगवान श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट खोले जायेगें।
उन्होने बताया कि, यात्राकाल २०२२ को श्री मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट दिनांक १९ मई, २०२२ को कर्क लग्नानुसार खोलें जायेगें। दिनांक १५ व १६ मई, २०२२ भगवान श्री मद्महेश्वर की उत्सव मूर्ति ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में मन्दिर गर्भगृह से बाहर आकर श्री ओंकारेश्वर मन्दिर स्थित सभामण्डप में अवस्थान करेगी। दिनांक १७ मई, २०२२ को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली श्री ओंकारेश्वर मन्दिर से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु राकेश्वरी मन्दिर रांसी पहुंचेगी। दिनांक १८ मई, २०२२ को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु गौण्डार पहुंचेगी। दिनांक १९ मई, २०२२ को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली ग्राम गौण्डार से प्रातः प्रस्थान करेगी तथा कर्क लग्न में भगवान मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट खोल दियें जायेगें।