पौड़ी पुलिस के 8 उपनिरीक्षकों के तबादले

पौड़ी 11 अगस्त । खबर पौड़ी जिले से है जहाँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने ज़िले के कई थानों के उपनिरीक्षकों का स्थानान्तरण कर दिया है। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला को रिपोर्टिंग चौकी पाटीसैंण का चौकी प्रभारी बनाया है। जबकि एसआई कृपाल सिंह को पीआरओ की जिम्मेदारी दी है। वे अभी तक थाना रिखणीखाल के रथुवाढ़ाव चौकी प्रभारी थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के निम्नलिखित उप निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों नागरिक पुलिस के चार्ज प्रभार में फेर बदल करते हुये उनके नाम के सम्मुख स्थानों में स्थानान्तरित किये गये।

 

1. उ0नि0 मुकेश गैरोला- पी0आर0ओ0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण, कोतवाली पौड़ी।
2. उ0नि0 रियाज अहमद- वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैंसडाउन से कोतवाली श्रीनगर।
3. उ0नि0 मुकेश भट्ट- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन से वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैन्सडाउन।
4. उ0नि0 वेद प्रकाश- कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन।
5. उ0नि0 किशन दत्त शर्मा- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण कोतवाली पौड़ी से कोतवाली कोटद्वार।
6. अपर उ0नि0 कृपाल सिंह- प्रभारी चौकी रथुवाढ़ाब, थाना रिखणीखाल से पी0आर0ओ0,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।
7. अपर उ0नि0 विनोद लाल- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।
8. अपर उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *