अल्मोड़ा 05 अक्टूबर। स्थानीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे सात विद्यार्थियों को ले जा रहे शिक्षक की कार अचानक टाटीक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। जिसमे शिक्षक सहित सातों छात्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी छात्रों व अध्यापक को अस्पताल पहुँचाया ।
घायल छात्रों में से तीन छात्रों की हालत गंभीर हैं, जिसे देखते हुए उन्हें हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। जबकि अन्य छात्रों को अल्मोड़ा के अस्पतालों में ही भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में शिक्षक प्रकाश चंद्र, के अलावा विद्यार्थी दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, पीयूष पलानी,दीपांशु आर्य, आयुष आर्य, नेहा आर्य और लीला आर्य है। डॉक्टर्स का कहना है कि सभी को गंभीर चोट आई हैं। एक विद्यार्थी को आईसीयू में भर्ती किया गया है।