चंपावत 31 मई। चम्पावत विधानसभा के लिए आज हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इस दौरान 64.14 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 96213 में से 61711 मतदाताओं ने वोट डाले। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयांन दिया हैं कि चंपावत उपचुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम होंगे।अब मतगणना 03 जून को होगी।
मंगलवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार लगी रही। शाम तक आए आंकड़ों के मुताबिक 64 प्रतिशत मतदान हुए हैं। इस बीच कई इलाकों में दोपहर के बाद अचानक बारिश होने के कारण भी मतदान का प्रतिशत कम रहा। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी को खटीमा से हार का मुंह देखना पड़ा था, ऐसे में क्षेत्र के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट उनके लिए खाली कर दी थी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हुआ।
डीएम ने बताया कि तीन जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, निर्दलीय ललित मोहन भट्ट और हिमांशु गड़कोटी चुनावी मैदान में हैं।दो माह पूर्व हुए आम चुनाव में चम्पावत विस में 66 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार इस प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही थी कि लेकिन ऐसा नहीं हुआ।