रुद्रप्रयाग 20 नवंबर। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज हुआ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम छह बजे तक 57.64 फीसदी वोटिंग हुई है। केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब तक हुए पिछले दो विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत इस बार पड़े हैं।
आज के उपचुनाव में महिलाओं की भूमिका जबरदस्त रहने की संभावना है। दोपहर के बाद महिलाओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली हैं , बीजेपी जहाँ इसको लेकर उत्साहित है तो कांग्रेस भी अपना दावा कम नहीं आंक रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत व बीजेपी की पूर्व विधायक आशा नौटियाल चुनावी मैदान में हैं । निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान भी केदारघाटी से अच्छे मत लाने की संभावना जताई जा रही है। जिसका असर भाजपा व कांग्रेस दोनो दलों पर पड़ेगा। भाजपा पर जहाँ उप चुनाव को जीतने के लिए जहाँ दबाव है वही कांग्रेस भी इस सीट पर विजय हासिल कर बदरीनाथ व मंगलौर की विधानसभा सीट के बाद एक बार फिर केदारनाथ में भाजपा को पटखनी देने के मूड में है.