अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पौड़ी के जिलाधिकारी जोगदंडे को हटाया गया
देहरादून 28 अक्टूबर। उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को पौड़ी गढ़वाल , पिथौरागढ़ और बागेश्वर के जिलाधिकारी और हरिद्वार व चमोली के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है। आईएएस आशीष कुमार चौहान पौड़ी गढ़वाल और रीना जोशी को पिथौरागढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है । शुक्रवार देर शाम अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने जिलाधिकारियों में फेरबदल के आदेश जारी किए।
तबादले उस वक्त किए गए हैं जब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गृह मंत्रियों के सूरजकुंड हरियाणा में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी रहे आशीष चौहान को पौड़ी के डीएम के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, जबकि पौड़ी के निवर्तमान डीएम विजय कुमार जोगदंडे को बाध्य प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में पौड़ी के जिलाधिकारी जोगदंडे के बयानों को लेकर सरकार की किरकिरी भी हुई थी। डॉ विजय कुमार जोगदंडे 12 फरवरी 2021 को पौड़ी के डीएम बने थे। डॉ जोगदंडे ऐसे अफसर रहे जिन्होंने अपना 20 महीने का पूरा कार्यकाल मुख्यालय पौड़ी में ही गुजारा। वहीं बागेश्वर की डीएम रीना जोशी को पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिथौरागढ़ की मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल बागेश्वर की नई जिलाधिकारी होंगी।
उधर, गृह विभाग ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह रावत और चमोली की पुलिस कप्तान श्वेता चौबे के स्थानांतरण के आदेश किए हैं। आईपीएस यशवंत रावत को भी बाध्य सूची में रखा गया है। वहीं, चमोली की एसपी रही चौबे को पौड़ी के एसएसपी के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। चौबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बदरीनाथ दौरे के दौरान कुशल पुलिस प्रबंधन के रूप में यह इनाम दिया गया है।