गुमखाल से सतपुली जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, 03 लोग घायल

सतपुली 16 जनवरी 2024।          मंगलवार को गुमखाल से सतपुली की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त गई, जिसमें 03 लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ के अनुसार वैगनआर कार (DL3C BU 3488) में सवार 03 लोग दिल्ली से पौड़ी एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे, जिस दौरान गुमखाल से आगे एक बैंड पर कार अनियंत्रित होने से ये हादसा हो गया।

एसडीआरएफ को सूचना मिलने पर टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कार में सवार 03 लोगों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया तथा प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों में विनोद शर्मा, पुत्र शांति लाल, निवासी- रामपानी, जिला- गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश, दीवान सिंह रावत, पुत्र पतम सिंह, निवासी- तरला एडा, पौड़ी व अवतार सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह, निवासी- पौड़ी हैं। पुलिस की रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, मुकेश रावत, रमेश रावत, पेरामेडिक्स के अनूप रावत, व पनल कर्मी मनदीप बर्थवाल शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *