देहरादून 29 अगस्त। सोमवार की सुबह जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि, काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चा मकान में दबे हैं, मौके पर एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक, अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम :-
- संगीता, (22 वर्ष ), पत्नी दिनेश, निवासी काट बंगला, थाना राजपुर जनपद, देहरादून
- 10 दिन का नवजात शिशु
- लक्ष्मी, (28 वर्ष ),पत्नी मन्नू, राजपुरा, हल्द्वानी