अल्मोड़ा चल रही पुलिस व फायर आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 286 अभ्यर्थियों ने लिया भाग - MeraUK.com

अल्मोड़ा चल रही पुलिस व फायर आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 286 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

अल्मोड़ा। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के आदेश पर अल्मोड़ा में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया की प्रत्येक स्पर्धा को कैमरे में कैद कर किया जा रहा है ताकि भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा सके । इस बीच शुक्रवार को हुई
शारीरिक दक्षता/ मानक परीक्षा के परिणाम इस प्रकार से रहे।

कुल अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रतिभाग किया जाना था- 400 (महिला 131 / पुरुष 269 )
उपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या – 286 (महिला 84 / पुरुष 202 )
अनुपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या- 114 (महिला 47 / पुरुष 67 )
सफल अभ्यर्थी- 202 (महिला 61 / पुरुष 141 )
विभिन्न स्पर्धाओं में असफल अभ्यर्थियों का विवरण-
नापतोल में असफल अभ्यर्थी- 47 (महिला 16 / पुरुष 31 )
बॉल थ्रो में असफल अभ्यर्थी- 07 (महिला 00 / पुरुष 07)
लंबी कूद में असफल अभ्यर्थी- 18 (महिला 06 / पुरुष 12 )
दौड़ में असफल अभ्यर्थी – 02 (महिला 00 / पुरुष 02)
स्किपिंग में असफल अभ्यर्थी- 01 (महिला)
चिनिंग अप – 08 (पुरुष)
पुसअप – 00 (पुरुष)
दण्ड बैठक – 00 (पुरुष)
कुल असफल अभ्यर्थी – 83 (महिला 23 / पुरुष 60 )
6- चोटिल अभ्यर्थी – 01 (शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 01 अभ्यर्थी के चोटिल होने के कारण अग्रिम तिथि प्रदान की जायेगी। )

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *