बीरोंखाल: सिमडी बस दुर्घटना में अब तक 10 लोगों की मौत, 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे घटनास्थल पर

बीरोंखाल 05 अक्टूबर।     रजिस्ट्रार कानूनगो रिखणीखाल द्वारा प्रेषित स्पेशल रिपोर्ट के अनुसार 04 अक्टूबर को जीएमओ की बस संख्या UK04 PA 0501 सिमडी पट्टी खाटली ग्राम, तहसील बीरोंखाल की सरहद अंतर्गत कोटद्वार से कांडा ग्राम पट्टी खाटली में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें लगभग 45 बाराती सवार थे। अभी तक कुल 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से 10 लोग मृतक हैं तथा 18 लोगों में से कुछ का बेस चिकित्सालय कोटद्वार में तथा कुछ का स्थानीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल, डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु उप जिलाधिकारी, मजिस्ट्रेट थलीसैंण को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिवस की अवधि के भीतर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दोनों 04 अक्टूबर 2022 की देर सांयकाल को ग्राम सिमडी में हुई बस दुर्घटना स्थल का जायज़ा लेने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और उपस्थित कार्मिकों से दुर्घटना की संपूर्ण जानकारी ली, साथ ही उन्होंने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेज़ी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए कहा कि, घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *