नैनीताल : जिले में भू-जल के स्तर को बढ़ाने के लिए 57 लाख की लागत से बनेंगे 23 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज - MeraUK.com

नैनीताल : जिले में भू-जल के स्तर को बढ़ाने के लिए 57 लाख की लागत से बनेंगे 23 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज

हल्द्वानी 01 दिसम्बर।                      मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी में निर्मित रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि, जिला योजना के अन्तर्गत जनपद में 57 लाख की लागत से 23 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज का निर्माण किया जा रहा है। उन्होनें कहा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज के बनने से भविष्य में भू-जल के स्तर को बढाने के साथ ही पानी को संचय करने से हमें पीने योग्य पानी मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि, विकास खण्ड हल्द्वानी में 12, कोटाबाग में 04 तथा विकास खण्ड बेतालघाट में 07 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज बनाए जाऐंगे। रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम में टैंक के तीन हिस्से बनाए जाएंगे, प्रथम टैंक में बरसाती पानी संचय किया जायेगा, तथा द्वितीय टैंक में फिल्टर लगाया जाएगा तथा तृतीय टैंक में बोर जाएगा जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि, भू-जल स्तर को बचाए जाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज बनाया जाना अति महत्वपूर्ण है, रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज पिट के बहुत फायदे हैं, ऐसा करने से बरसाती पानी आसानी से जमीन में जा सकेगा, जिस कारण जमीन में पानी का स्तर ऊंचा होगा, इसके अलावा बरसाती पानी गलियों-नालियों में जाकर दूषित नहीं होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *