रुद्रप्रयाग 19 अगस्त। रुद्रप्रयाग ज़िले में हो रही भारी बारिश के कारण ज़िले के 22 सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने के लिए प्रशासन की टीमें काम कर रही हैं । अवरुद्ध सड़क मार्ग में 07 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 05 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 07 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई जखोली की 03 तथा राज्य मोटर मार्ग की 01 सड़क अवरुद्ध है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जो सड़क मार्ग भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हैं उनमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग किमी 01 में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतया वासआउट हो गया है जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद है। मार्ग की खुलने की संभावना 20 अगस्त, 2023 तक है। छेनागाड़ बक्सीर मोटर मार्ग किमी 01, 03 व 05 में दीवार क्षतिग्रस्त एवं भू-धंसाव व मार्ग वासआउट होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसके 22 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। गैंठाणा-सिरवाड़ी मोटर मार्ग के किमी 04 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा राज्य मोटर मार्ग संख्या 50 किमी 20 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे आवाजाही हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-दशज्यूला उडामांडा मोटर मार्ग के किमी 18 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है। बांसवाड़ा-बष्टी बसुकेदार मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है तथा मार्ग को आवाजाही हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है जिसे आवाजाही हेतु शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है। मस्ता-मदहेश्वर पैदल मार्ग किमी 05 बणतोली में 14 अगस्त, 2023 को भारी बारिश के कारण सेतु नदी से पानी के तेज बहाव के कारण मोखंडा गाड़ में पूर्ण रूप से बह गया है। मार्ग को आवाजाही हेतु खोलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उक्त बंद मार्गों को यातायात हेतु सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।