कोटद्वार पुलिस ने 15.80 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार 20 नवंबर।       2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिए सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है, जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त नदीम एवं रोहन नेगी को बीएल रोड़ कोटद्वार के पास से 15.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार में NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि, वे उक्त स्मैक को बरेली उ.प्र. से किसी भाभी नामक महिला से खरीदकर कोटद्वार क्षेत्र में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बेचते थे।

नाम पता अभियुक्तः-

  • नदीम पुत्र बल्लन, निवासी लकड़ी पड़ाव, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल, उम्र 25 वर्ष
  • रोहन नेगी, पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी काशीरामपुर तल्ला, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल, उम्र 23 वर्ष

बरामद मालः-

  • 15.80 ग्राम अवैध स्मैक
  • कीमत लगभग रू. 1,60,000/-

पंजीकृत अभियोगः-

  • मु.अ.सं. – 293/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
  • मु.अ.सं. – 294/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

आपराधिक इतिहास अभियुक्त नदीमः-

  • मु.अ.सं. – 16/2022, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली कोटद्वार
  • मु.अ.सं. – 227/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली कोटद्वार

पुलिस टीमः- 

  • उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित
  • उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू
  • आरक्षी 266 ना0पु0 शशिकान्त त्यागी एएनटीएफ
  • आरक्षी 150 ना0पु0 संतोष कुमार सीआईयू
  • आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश सीआईयू
  • आरक्षी 122 ना0पु0 आशीष बिष्ट एएनटीएफ
  • आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत सीआईयू
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *