चमोली : देवखाल के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत - MeraUK.com

चमोली : देवखाल के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत

चमोली 21 नवम्बर 2022।        सोमवार को चौकी गोचर द्वारा एसडीआरएफ को सूचना कि, देवखाल, ग्राम नंदप्रयाग, जनपद चमोली में एक वाहन खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट गोचर से ऐएसआई भगत कंडारी के हमराह में रेस्क्यू टीम तत्काल ही आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुई।

घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि, पोखरी- गोपेश्वर मार्ग पर देवखाल नामक राजस्व क्षेत्र में एक आल्टो वाहन, संख्या UK11 TA 2749 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों शवों को खाई से निकालकर पटवारी को सुपुर्द किया गया।

मृतक का नाम :- 

  1. अनिल सेमवाल, पुत्र चक्रधर सेमवाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी छेमी (देवखाल), चमोली
  2. संजय, पुत्र चंद्रर शेखर, उम्र 36 वर्ष, निवासी (गणाई) जोशीमठ, चमोली

एसडीआरएफ टीम का विवरण :-

  1. ASI भगत सिंह कंडारी
  2. आरक्षी अनूप कुमार
  3. आरक्षी राजेंद्र सैलानी
  4. आरक्षी प्रदीप बिष्ट
  5. आरक्षी नरेंद्र लाल
  6. आरक्षी दीपक कुमार
  7. पैरामीडिक्स विक्रम
  8. चालक भूपेंद्र
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *