गौचर 06 नवंबर 2023। चौकी गौचर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को सुचित किया गया कि, डाट पुलिया के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल ही घटनास्थल हेतु रवाना हुए।
घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि, एक ट्रक (UK14 CA 5250) पीपलकोटी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक में फंसे एक व्यक्ति को कड़ी मशक्कत करते हुए सकुशल बाहर निकाला जबकि अन्य सवार को पूर्व में ही निकाल लिया गया था।
घायलों के नाम चंद्र मोहन, पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह, निवासी गांव कोठियाल सेन, थाना चमोली, उम्र 30 वर्ष, व सुनील राणा, पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह राणा, निवासी पाखी गरुड़, गंगा थाना जोशीमठ, उम्र 27 वर्ष है।