कोटद्वार 08 अगस्त। सोमवार को थाना कोटद्वार द्वारा, एसडीआरएफ को सूचित किया गया की सुखरो नदी,कोटद्वार में दो गाय फँसी हुई हैं। उक्त सुचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट कोटद्वार से रेस्क्यू टीम, कांस्टेबल आशीष रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचते ही वहाँ देखा गया की दो गाय नदी में फँसी हुई है। जिनमें से एक गाय की पिछली टांग टूट जाने के कारण वह चलने में असमर्थ थी व दूसरी गाय भी घायल अवस्था मे थी। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो गायों को रोप की मदद से नदी से सुरक्षित बाहर निकाला । रेस्क्यू के उपरांत SDRF टीम द्वारा दोनों गाय को आवश्यक उपचार हेतु पशु चिकित्साल्य भिजवाया गया।
एसडीआरएफ के रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल आशीष रावत के अलावा दीपक नेगी,मनीष रौतेला,किशोर बोहरा,विकास रमोला व पैरामेडिकल के अनुज कुमार शामिल थे।