भतरौजखान 15 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार राय द्वारा एसओजी टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर ओशीन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एसओजी व जनपद पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
मंगलवार को एसओजी की सूचना पर थानाध्यक्ष, भतरौजखान, अनीश अहमद की पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोहान बैरियर पर वाहन संख्या- UK18A 1617, स्विफ्ट डिजायर कार व वाहन संख्या UK18K 9873 मोटरसाइकिल को चैक किये जाने एवम पूछताछ पर कार से पांच कट्टों में कुल 50.050 किग्रा गांजा, जिसकी कीमत 7 लाख 57 हजार आंकी गई है बरामद होने पर, दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान मे एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर, दोनों वाहन सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
इस मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि, दोनों देघाट के आसपास के क्षेत्र से गांजा एकत्र कर काशीपुर के गाँव मे अधिक दाम में बेचने हेतु ले जा रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से मोटरसाइकिल चालक अपना माल कार में लादकर कार से आगे निकलकर पुलिस चैकिंग की सूचना कार चालक को दे रहा था, जिससे गांजा काशीपुर पहुँचा सकें। महमूद चालक तथा पवन कश्यप IGL में कोयले का काम करता है। चैकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम :-
- महमूद, उम्र 40 वर्ष, पुत्र मकबूल, निवासी लालपुर बमसोरा थाना कुंडा, उधम सिंह नगर
- पवन कश्यप, उम्र 24 वर्ष, पुत्र गजराम निवासी खड़कपुर, देवीपुरा काशीपुर, उधमसिंह नगर
- बरामदगी- 50.050 किलोग्राम
- कीमत – 7,57,500 रुपये
पुलिस टीम :-
- उ0नि0 विनोद घई
- का0 संदीप
- का0 भूपेंद्र पाल, एसओजी
- का0 मनमोहन सिंह एसओजी